बातम्या

हिंगणघाट में रोटरी उत्सव 2024 का शानदार उद्घाटन समारोह सम्पन्न ।        

सैय्यद ज़ाकिर जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।।    


हिंगणघाट :- रोटरी क्लब द्वारा आयोजित “गीमा टेक्स व्हाइट गोल्ड “प्रेजेंट 2024 का शानदार उद्घाटन राजेन्द्रजी खुराना के शुभ  हस्ते सम्पन्न हुआ।। इस शुभ अवसर पर डॉ. राजेन्द्र खुराना, गिमाटेक्स के डायरेक्टर बसंत बाबू मोहता, प्रेम बाबू बसंतानी, उपविभागीय पोलीस अधिकारी रोशन पंडित, संगीता इंगले, किशोर राठी, शाक़िर खान पठान उपस्थित थे।। उत्सव अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,क्लब अध्यक्ष डॉ0 राजू निखाड़े,क्लब के सचिव पीतांबर चंदानी, केदार जोगलेकर, उदय शेंडे, शुभाष कटारिया, हाजिर थे। राजू निखाड़े ने वर्ष भर की सम्पूर्ण जानकारी दी। रोटरी में बड़ी संख्या में स्टॉल, फूड स्टॉल, बच्चो के मनोरंजन के लिये आकाशी झूले, जनता के लिए सुरक्षा व्यवस्था सक्रिय है सभी अतिथियों रोटरी के कार्यो और उत्कृष्ठ आयोजन की प्रशंसा की।। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन  प्रा. माया मिहानी और अशोक बोगिरवार ने उद्घाटन समारोह का संचालन अशोक डालिया ने किया।।                                         
                उत्सव के सफल प्रयासरत डॉ. मुखी, मुरली लाहोटी, सुरेश चौधरी, मुकुंद मुधडा, दीपक पाखरानी, प्रा. जितेंद्र केदार, मितेश जोशी, प्रभाकर साठोने, सारिका दाभाडे, हिमानी त्रिपाठी, पंकज देशपांडे, मंजूषा मुले, राजू गुलकारी आदि सभी सदस्य अथक परिश्रम कर रहे है!..

दखल न्यूज महाराष्ट्र

What's your reaction?

Related Posts

1 of 280

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!